Homerajsthanदिल्ली में कई घंटे की मंथन के बाद AAP ने राजस्थान के...

दिल्ली में कई घंटे की मंथन के बाद AAP ने राजस्थान के लिए बनाया ये प्लान, अरविंद केजरीवाल करेंगे यह काम

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान के चुनाव में मैदान में उतरने के लिए आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने एक बड़ा प्लान बनाया है. इसके लिए पिछले दिनों दिल्ली में मंथन भी किया गया. इसमें राजस्थान से पार्टी के कई दिग्गज शामिल हुए. दरअसल, पार्टी इस चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) के चेहरे पर मैदान में उतने का पूरा प्लान बना चुकी है. यह सब जुलाई के मध्य से दिखने भी लगेगा. इसकी कमान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने संभाल ली है. सूत्रों की माने तो दिल्ली में कुल चार घंटे तक मंथन हुआ है. राजस्थान के चुनाव में पार्टी किस दिशा में और किन मुद्दों के साथ उतरे इसकी तैयारी लगभग-लगभग हो चुकी है. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को मैदान में उतारा जा सकता है. इतना है नहीं डोर टू डोर पार्टी के लोग जाएंगे. लोगों को पम्पलेट दिए जाएगे और पंजाब और दिल्ली सरकार के कार्यों को बताया जाएगा.

सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी 

आप इस बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है. इसके लिए लगभग 80 प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल किए जा चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस बार आक्रामक तरिके से चुनाव मैदान में उतरने का मन बना चुकी है. इसके लिए जल्द ही प्रदेश प्रभारी जयपुर में आ जायेंगे. संगठन की एक बड़ी मीटिंग भी होने वाली है. संभागवार मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवत मान  की सभाएं भी कराने की तैयारी है. इसके लिए बैठकें हो चुकी हैं. 

आप ने कांग्रेस और भाजपा पर बोला हमला 

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल से प्रदेश की कानून व्यवस्था का जो बुरा हाल रहा ऐसा कभी नहीं देखा गया. सीएम अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने के मोह में जनता पर ध्यान ही नहीं दिया. पूरे कार्यकाल में सीएम कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे रहे. और बीजेपी मौन रहकर सब देखती रही. इसलिए अब आगामी चुनाव में जनता दोनों ही दलों के मंसूबों पर पानी फेरने वाली है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में अफसरशाही हावी रही, जिससे प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला रहा. लेकिन अब चुनावी मौसम में जब सीएम गहलोत ज्यादा ही सक्रियता दिखा रहे हैं, ऐसे में आज जिस तरह दिन दहाड़े पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग हुई उससे साफ़ हो गया कि अपराधियों में क़ानून और  पुलिस का कोई ख़ौफ नहीं है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने अभी तक जनता की सुध नहीं ली और न ही उनके सुख दुख में शामिल हुए. वो आज कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाकर खुद को जनता के बीच एक्टिव दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. 

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!