द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- दीपोत्सव के पावन पर्व अनेकों प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी के चलते स्थानीय सन शाइन सेकेण्डरी स्कूल में आज रंगोली और दीपक सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा एक से बढ़कर एक कलाकृतियां बनाई। शाला निदेशक राकेश व्यास ने सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा बच्चों की कलाकृतियों के आधार पर पुरस्कृत कर सभी का उत्साहवर्धन किया। समस्त शाला स्टॉफ ने विद्यार्थियों को प्रत्साहित किया तथा शाला निदेशक राकेश व्यास सहित सभी ने विद्यार्थियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी।
दीपोत्सव के अवसर पर सन शाइन सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित हुई प्रतियोगिता, विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
RELATED ARTICLES