Homeरतनगढ़देवीपुरा विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा ने किया ट्यूबवेल का लोकार्पण,...

देवीपुरा विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा ने किया ट्यूबवेल का लोकार्पण, पढ़े क्षेत्र से ख़बर

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीपुरा, रतनगढ़ में कक्षा तीन की बालिका कविता द्वारा नवीन ट्यूबवैल का लोकार्पण किया। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि अध्यापक राकेश कुमार की प्ररेणा से गांव देवीपुरा के निवासी भामाशाह सीताराम प्रजापत, बजरंग माली, कालूराम प्रजापत और विद्यालय के अध्यापक राजेश कुमार, राकेश कुमार, लविका शर्मा, सविता मीणा, रेखा शर्मा, कविता, शारीरिक शिक्षक निर्मला के आर्थिक सहयोग से ट्यूबवैल का निर्माण करवाया। ट्यूबवैल के लोकार्पण के अवसर पर गांव के मनोज प्रजापत, रामचंद्र सैनी, निखिल प्रजापत, बजरंग सिंह, कालूराम प्रजापत सहित अनेक मौजीज लोग व विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!