Homeबीकानेरदोहिते ने किया नाना के घर पर हाथ साफ, 37 लाख की...

दोहिते ने किया नाना के घर पर हाथ साफ, 37 लाख की चोरी को दिया अंजाम, पढ़े चोरी की खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर जिले के पांचू थाना पुलिस ने चोरो को सफलतापुर्वक पकड़ लिया l पुलिस ने बताया की डालुराम जाट(88) निवासी स्वरूपसर ने रिपोर्ट में बताया की 8 दिसम्बर की रात्रि को लगभग 10 बजे कमरे में रखी संदूक से करीबन 37 लाख रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया उस समय उसका नाती(दोहिता) सुरेश वाही पर सो रहा था l पुलिस ने इस मामले के जाँच की तो इस वारदात में 4 युवको को दबोचा गया जिनमे सुरेश (दोहिता) (22), मनोज(22), गणेश(21) व मदनलाल को रिमांड में लिया गया तो उन्होंने जुर्म काबुल कर लिया l इस वारदात को डालुराम के दोहिते सुरेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया l

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!