द नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- दो किशोरों द्वारा डेढ़ लाख से अधिक की नगदी लेकर अपने अपने घरो से गायब होने का मामला सामने आया है। घटना रविवार शुबह की है, थाने पहुँच कर परिजनों द्वारा दोनों को ढूंढ लाने की अपील की।बाबूलाल पुत्र गोविंदराम मीणा निवासी आड़सर बास ने गुमशुदगी दर्ज करवाई और पुलिस को बताया कि मेरा भाई का लड़का लक्ष्मीनारायण (15) पुत्र जगदीश प्रसाद बिना कुछ बताये रविवार सुबह 8 बजे घर से निकल गया व हर्ष (17) पुत्र मनोज कुमार जोशी निवासी कालू बास भी उसके साथ है। परिवादी ने बताया कि हर्ष अपने घर से मोबाईल व 1,67,330 रूपए नगदी लेकर गया है। परिजनों ने दोनों को ढूढने का प्रयास किया परंतु उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है। परिजनों ने पुलिस से दोनों को ढूंढ लाने की गुहार लगाई है।
दो किशोर हुए डेढ़ लाख से अधिक रुपये लेकर घरों से गायब, परिजन पहुंचे थाने,
RELATED ARTICLES