दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे पर दो भिड़े आमने सामने जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया l मिले जानकारी के अनुसार एक ट्रक बीकानेर की तरफ जा रहा था और एक ट्रक लुणकरणसर की तरफ जा रहा था l इस दौरान लुणकरणसर से लगभग 31 किलोमीटर दूर बामनवाली के शिव धोरा के सामने दोनों ट्रको ने भिड़त हुई l बताया जा रहा है की बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रक चालक को नींद की झपकी आने के कारण सामने आ रहे ट्रक भीड़ गया l मौके पर पुलिस व ग्रामवासियों ने पहुंचकर घायल ट्रक चालक को बड़ी मुश्किल ट्रक से निकल कर निजी वाहन द्वारा पीबीएम हॉस्पिटल पहुचाया l दुसरे ट्रक का चालक सही सलामत है और मौके से फरार है
दो ट्रको की हुई भिड़त, एक हुआ घायल, पढ़े पूरी खबर
RELATED ARTICLES