Homeनागौरदो ट्रेलरों की भिड़ंत के बाद लगी आग में चालक जिंदा जला,दो...

दो ट्रेलरों की भिड़ंत के बाद लगी आग में चालक जिंदा जला,दो जने गंभीर घायल, पढ़े आस पास की खबर

दी नगर न्यूज़ नागौर:-  सोमवार को ट्रेलरों के आपस में भिडऩे के बाद दोनों ट्रेलरों में अचानक आग लग गई। हादसे एक ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया। जबकि दूसरे ट्रेलर का चालक समेत दो जने गंभीर रूप से घायल हो गये। यह हादसा नागौर जिले के मेड़ता सिटी कस्बे के चिमरानी गांव की सरहद पर हुआ। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर और फिर टैंकर का डीजल टैंक फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी। फिलहाल अभी तक हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। भिड़ंत के बाद फटे दोनों ट्रेलर के डीजल टैंक फट गये और दोनोां में आग लग गई।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!