Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़दो वाहनों में हुई टक्कर, एक गंभीर घायल, पढ़े पुरी व फोटों...

दो वाहनों में हुई टक्कर, एक गंभीर घायल, पढ़े पुरी व फोटों सहित ख़बर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- अभी थोड़ी देर पहले बरजंगासर व केउ के बीच एक कैंपर व लोरिंग मशीन की टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस मौक़े पर पहुंची तथा घायल को वहां उपजिला अस्पताल लाया गया। घायल की पहचान टोंक निवासी 36 वर्षीय मनराज मीणा पुत्र भंवरलाल मीणा के रूप में हुई है। इस दौरान एपीजे अब्दुल कलाम की टीम के सेवादार भी घायलों की मदद के लिए उपजिला अस्पताल पहुंचे। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका चिकित्सकों द्वारा उपचार जारी है। वही स्थानीय थाने से 112 की टीम के साथ एसआई इंद्रलाल शर्मा अस्पताल पहुंच चुके है।

.
.
.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!