दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कांग्रेस के बड़े किसान नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर बेटे सचिन पायलट दौसा पहुंचे औऱ जनता को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास में कभी कमी नहीं आने दूंगा. दौसा की जनता को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में बात रखना बहुत जरूरी है. बात रखने के लिए मैं जनता की आवाज को सुनता हूं और अपनी अंतरात्मा को सुनता हूं. ईश्वर की कृपा है कि जो जनता बोलती है वही मेरी अंतरात्मा भी बोलती है.
रविवार को दौसा में राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसको लेकर सचिन पायलट ने कहा कि उनके पिता राजेश पायलट ने ये दिखाया कि छोटे गरीब किसान के घर में जन्म लेकर भी ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सकता है. साथ ही, उन ऊंचाइयों को छूने के बाद भी अपना दामन साफ रखा जा सकता है. यही एक राजनेता की सबसे बड़ी सफलता है.
भ्रष्टाचार पर भी बोले सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में करप्शन की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. नेता को विपरीत हालात में भी सच बोलना चाहिए. आज नहीं तो कल न्याय मिलेगा ही मिलेगा. सचिन पायलट ने आगे कहा कि कोटा में बच्चों की मौत की संख्या बढ़ रही थी, इसके बाद वहां बच्चों का शानदार अस्पताल बनाया गया.
‘राजेश पायलट ने सत्ता के लिए कभी समझौता नहीं किया’
अपने पिता को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में भी राजेश पायलट ने हमेशा अपनी बात को मुस्तैदी से रखी. कभी भी सत्ता के लिए समझौता नहीं किया. सचिन पायलट ने आगे कहा, ‘आज से 23 साल पहले पायलट साहब का एक दुर्घटना में निधन हो गया था. मुझे दृश्य याद आ रहा है मैं सिर्फ़ 22 साल का था. उनकी कमी पूरी क्षेत्र की जनता को महसूस होती है, लेकिन एक बात मैंने ख़ुद से 23 साल पहले कही थी कि वह जिस तरह संघर्षों से तप कर कुछ बन सके. गरीब परिवारों को आगे लाने की कोशिश की. अपने स्वाभिमानऔर सोच से कभी समझौता नहीं किया. अपनी राजनीति से एक मिसाल क़ायम की. वैसे ही मेरी राजनीतिक सोच भी स्पष्ट है.’
जनता से पूछा- ‘मेरी आवाज की बुलंदी में कोई कमी तो नहीं?’
सचिन पायलट ने आगे कहा, ‘मैंने भी 20-22 साल की राजनीति में नौजवानों की बात की है. मैं हर साल यहां आता हूं. कोई राजनीति की बात करने नहीं आया. आपका आशीर्वाद मेरे हाथ मजबूत करता है. मेरी आवाज़ की बुलंदी में कोई कमी नहीं है. जब से मैं राजनीति में हूं, मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे आपका विश्वास कम हो.’
सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना
सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब भी गरीबों की मदद की बात होती है तो केंद्र कहता है कि मदद करने से आर्थिक दिवालिया हो जाएगा. लेकिन, मैं हमेशा गरीबों की, जवानों की मदद की बात करता हूं. कांग्रेस प्रदेश कमेटी का अध्यक्ष रहते तत्कालीन सरकार, जो कि बहुत ताकतवर थी, उसके दांत खट्टे कर दिए थे. ये सब जनता के साथ और उनकी दी हुई ताकत की वजह से हुआ.