रतनगढ़ में निर्भीकता व निष्पक्षता के साथ जनहित के मुद्दों पर चलेगी कलम
द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ के बड़े न्यूज़ पोर्टल में अग्रणी “द नगर न्यूज़” ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अपार सफलता और विश्वास के बाद रतनगढ़ में अपनी शाखा के शुभारम्भ किया है। “द नगर न्यूज़” के संपादक प्रशांत स्वामी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में गत 2वर्षों में निर्भीक, निष्पक्ष और जनहित के मुद्दों पर हमारे न्यूज़ पोर्टल ने बखूबी काम किया और आगे भी श्रीडूंगरगढ़ में जनसहयोग से यह कार्य अनवरत जारी रहेगा। न्यूज़ पोर्टल के प्रबंधक गौरव टाडा ने बताया कि रतनगढ़ की जनता को अब आज से ही अपने क्षेत्र से जुड़ी सामाजिक, राजनैतिक, आध्यात्मिक और जनहित मुद्दों से जुड़ी खबर प्रामाणिकता के साथ प्रकाशित की जाएगी और हर एक जनहित के मुद्दों पर बेबाकी से हमारा मीडिया संस्थान कवरेज करेगा। “द नगर न्यूज़” के मीडिया संस्थान का रतनगढ़ में बालाजी मार्केट, अशोक स्तम्भ के पास अपना नये कार्यालय का शुभारम्भ किया है। सुबह 11:15बजे समाजसेवी चुन्नीलाल टाडा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान विजय गोदारा, पवन शर्मा, संदीप दुसाद, वरिष्ठ चुम्बक चिकित्सक हिमांशु वशिष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार ओम सारस्वत, पत्रकार पवन माटोलिया, विनोद नोहाल सहित सैंकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।
ये युवा जूटे रहे अथक
द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- रतनगढ़ में ” द नगर न्यूज़” मीडिया संस्थान की शाखा के शुभांरभ की तैयारियां बड़े भव्य रूप में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पेमाराम कुलड़िया, मदन कुलड़िया चेतराम तर्ड, विनोद कुलड़िया, पन्नालाल डेलू, शंकरलाल पूनियाँ, ओमप्रकाश लम्बा, पवन मीण, शंकरलाल प्रजापत, आंनद मारु, बाबूलाल भाम्भू, दीपक सहारन, मोहित स्वामी, आदित्य स्वामी, निशांत यादव, दिलीप प्रजापत, रामगोपाल सुथार, तरुण कांटिया, सुरेश गोदारा, हंसराज कांटिया, मनीष कांटिया, लोकेश टाडा, गोपी पूनियाँ, अमन सोलंकी, हरिओम कुलड़िया, प्रियांश कुलड़िया सहित अनेकों युवाओं का श्रम नियोजित हुआ।