दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ :- श्री भवानी शंकर स्वामी(शा. शि.) ने बताया की आज गांव धनेरू में राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक का उद्घाटन किया और प्रधानाध्यपक द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गयी। जिसमे मुख्य अतिथि हरूराम जी रेवाड़ ,वशिष्ट अतिथि मनोज कुमार जी जोशी,अध्यक्ष मुकेश जी(व्याख्याता) एवं अन्य ग्रामीण व स्टाफ गण उपस्थित रहे।
धनेरू में किया राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक का उद्घाटन, पढ़े पूरी खबर
RELATED ARTICLES