दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- अभी अभी धर्मास के पास एक पिकअप और मोटरसाइकिल की टक्कर हुई है जिसमे दो व्यक्ति घायल हुए है। सेवा समिति के सेवादार दोनो घायलो को समुदाईक अस्पताल लेकर आये। दोनो घायल अपने गांव जा रहे थे लेकिन समाने से झाल से भरी पिकअप से टक्कर हो गई। जिसमे सेठाराम बावरी (18) निवासी मिन्गसरिया व बीरबल पुत्र हुकमाराम (40) निवासी रोझा घायल हुए। दोनों घायलों को बीकानेर ट्रोमा सेण्टर रेफर किया गया।
धर्मास के पास एक और दुर्घटना, पिकअप व् मोटरसाइकिल की हुई टक्कर, पढ़े क्षेत्र से खबर
RELATED ARTICLES