द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र के गाँव धीरदेसर चोटिया में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर आज 47वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी रहा। आज धरना स्थल पर पहुंच कर पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि ये कैसी हठधर्मी सरकार एवं प्रशासन है जो जनता की आवाज ही नहीं सुन रहे है। आमजन 47 दिनों से अपने सामाजिक ताने बाने को बचाने एवं भावी पीढ़ी को नशावृति से बचाने हेतु गांव में शराब ठेका बन्द करने के लिए शान्ति पूर्वक आन्दोलन कर रहे है। सरकार एवं प्रशासन को जिम्मेदारी पूर्वक शीघ्र आमजन की मांग माननी चाहिए। इस दौरान एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि हम शान्ति पूर्वक लम्बे समय से गांव में शराब ठेका बन्द करने के लिए संघर्ष कर रहे है। लम्बे संघर्ष के उपरांत भी सरकार एवं प्रशासन हमारी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे है। गांव के युवा एवं आमजन आक्रोशित हो रहे। शीघ्र मांग नहीं मानी गई तो हमें सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग झाम करने जैसा निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। पूर्व प्रधान भागुराम सहू भी आमजन के हित में धरना स्थल पर पहुंचे। आज धरने पर पूर्व सरपंच बजरंग लाल चोटिया, पूर्व सरपंच तिलोकराम, शेराराम चोटिया, लिच्छुराम, सत्यनारायण, भेराराम, तेजाराम, कुशलाराम मेघवाल, ताजाराम, मोहन नाई, नत्थूसिंह राजपूत, विजयसिंह, चुन्नीलाल, सुगनाराम, श्याम सिंह, भींवाराम, सीताराम, बीरबलराम, बलबीर, लेखराम, दिनेश, केशराराम, बेगाराम मेघवाल, किशन चोटिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व अन्य जन भी उपस्थित रहे।
धीरदेसर चीटियान में 47 दिनों से शराब बंदी के विरुद्ध धरना जारी, धरने में पहुंचे पूर्व विधायक महिया
RELATED ARTICLES