Homeरतनगढ़धीरासर में चल रही है संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा, ये होंगे आगामी कार्यक्रम

धीरासर में चल रही है संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा, ये होंगे आगामी कार्यक्रम

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- क्षेत्र के गांव धीरासर में 3 अक्टूबर नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्गा पूजा एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा 9 अक्टूबर को बड़ी ही धूमधाम से संपन्न होगी। इस दौरान कथा का वचन अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता गौवत्स धर्मेंद्र जी महाराज द्वारा 12.15 बजे से 4.15 बजे तक पारीक धर्मशाला प्रांगण में किया जा रहा है। आगामी 10 अक्टूबर को रात्रि जागरण का आयोजन भी किया जायेगा जिसमे प्रसिद्धि कलाकार रामावतार राव अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे तत्पश्चात 11 अक्टूबर को हवन, पूर्णाहुति, कन्या पूजन व मूर्ति विसर्जन का आयोजन होगा।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!