शुक्रवार शाम क्षेत्र से दुर्घटना कि ख़बर सामने आयी है। जिसमे 4 जने घायल हुए जिनमे से 2 को बीकानेर रेफर कर दिया तथा दो को प्राथमिक इलाज के श्री डूंगरगढ़ चिकित्सालय मे ही रखा गया है। घटना धोलिया रोड़ सुनारी जोहड़े की है। बता दे कि एक मोटरसाइकिल पर एक बकरी सहित 4 जने सवार हुए और श्रीडूंगरगढ़ से अपने गांव धोलिया जा रहे थे। उन लोगों मोटरसाइकिल तेज गति से भगा रखी थी इस दौरान सामने से एक नीलगाय आ गई और मोटरसाइकिल अनियत्रित हो गई और उसमे जा टकराई। घटना कि सूचना मिलते ही आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार मौक़े पर पहुंचे तथा घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुँचाया। इस दौरान धोलिया निवासी 30 वर्षीय सहीराम पुत्र अर्जुनराम व 20 वर्षीय परमेश्वर पुत्र रामकिशन को ज्यादा घायल होनर के कारण प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया तथा 12 वर्षीय सुखदेव पुत्र ओमप्रकाश व नोपाराम पुत्र अर्जुनराम को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सालय मे रखा गया है।
धोलिया रोड़ पर हुई दुर्घटना, मोटरसाइकिल सवार 4 घायल
RELATED ARTICLES