Homeनगर की खबरनई शिक्षा नीति में योग को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल...

नई शिक्षा नीति में योग को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किए जाने पर योग समिति ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार का आभार जताया, पढ़े क्षेत्र से खबर

नई शिक्षा नीति में योग को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किए जाने पर योग समिति ने आयुष मंत्रालय का आभार जताते हुए जल्द योग शिक्षकों को सरकारी रोजगार देने की मांग की : प्रदेश संरक्षक ओम कालवा

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने बताया उनकी योग समिति व देश के बड़े बड़े योग संगठनों का प्रयास सफल हुआ काफी समय से मांग उठ रही थी कि योग विषय को नयी शिक्षा नीति में अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जाए। जिसकी बदौलत एन० सी० आई० एस० एम० को आयुष मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा पत्र क्रमांक M- 11030/13/2024-YN में योग व आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा को पाठ्यक्रमों में शामिल किया जा चुका है। इस उपलक्ष में योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा, प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव प्रदेश महासचिव योगाचार्य मनोज कुमार सैनी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगाचार्य राकेश कुमार तूनवाल, योगगुरू नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, योगगुरू राकेश कुमार पडिहार, योगगुरू उमेश कुमार बारोटिया, योगा विद अनिल थालोड़, डीके जॉब न्युज, योग क्रांति परिवार व समिति के तमाम कार्यक्रताओं, योग यूट्यूब चैनल तथा देश के सभी योग संघठनो द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार का आभार जताते हुए जल्द योग शिक्षकों को सरकारी रोजगार देने की मांग की हैं ताकि देश दुनियां की आवाम के दैनिक दिनचर्या में योग पद्धति को शामिल किया जा सके। लाखों योगी भाई बहनों को रोजगार मिल सकें लंबे समय से डिग्री डिप्लोमा कोर्स प्राप्त कर बेरोजगार बैठे हैं। कालवा ने बताया जल्द ही विश्व पटल पर ख्याति प्राप्त करेगा योग।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!