Homeजयपुरनए साल से पहले बढ़े सोना-चांदी के दाम:स्टैंडर्ड सोने की कीमत पहुंची...

नए साल से पहले बढ़े सोना-चांदी के दाम:स्टैंडर्ड सोने की कीमत पहुंची 56,000, चांदी प्रति किलो हुई 750 रुपए महंगी

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- नए साल की शुरुवात से पहले 2022 के आखिरी दिनों में एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में इजाफे का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़कर 56 हजार रूपए पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत में 750 रूपए की तेजी आई है। जिसके बाद चांदी प्रति किलो की कीमत बढ़कर 70 हजार 250 रुपए पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार नए साल में सोने और चांदी की कीमत में और ज्यादा इजाफा हो सकता है।

जयपुर सर्राफा एसोसिएशन की अमित अग्रवाल ने बताया कि दुनियाभर के कई देशों में नए साल के मौके पर सोने और चांदी की खरीद की वजह से डिमांड बढ़ जाती है। वहीं स्टॉक बाजार में हो रही उठापटक की वजह से सोने और चांदी की कीमत एक बार फिर बढ़ने लगी है। इसलिए नए साल के शुरुआती सप्ताह में ही स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 1000 रुपए और चांदी प्रति किलो की कीमत में 3000 रुपए तक इजाफा हो सकता है।

सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 56 हजार रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 52 हजार 800 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 45 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 36 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 70 हजार 250 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!