द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- स्थानीय नगरपालिका से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। आज पालिका के दो पार्षद वार्ड 4 से प्रकाश मलघट व वार्ड 7 से मगराज तेजी अपने पद से इस्तीफा देने को लेकर उपखण्ड कार्यालय पहुंचे है। दोनो पार्षदों को उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने कुछ देर विचार विमर्श कर निर्णय लेने को कहा। ख़बर तेजी फैल गई तथा पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा व ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं मौक़े पर पहुंचे और दोनो पार्षदों के साथ समझाईश शुरु कर दी।
नगरपालिका से बड़ी ख़बर, दो पार्षद पहुंचे इस्तीफा देने
RELATED ARTICLES