दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज नगर पालिका के आगे आठ दिनों से धरना चल रहा है और आज दो दिनों से श्रीडूंगरगढ़ विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया पहुंच रहे है। इसमें विधायक महिया ने कहा कि आपकी इस मांग पर मोहर अगले कुछ ही समय में लगवाने का प्रयास करूंगा और मोहर लगने पर ही इस धरने को समाप्त किया जाएगा। धरनार्थियों ने कहा कि धरने को तभी समाप्त किया जाएगा जब हमारे पट्टे जारी होंगे और हमारी समस्या का समाधान होने पर, हमारी मांग पर मोहर लगाने पर ही धरना समाप्त होगा जिसमें धरने पर गौरव टाडा, रोहिताश सारण, भंवरलाल प्रजापत, चुन्नीलाल टाडा, गोपी पूनिया, शंकर लाल पुनिया,अकबर खान, मोहम्मद, रामेश्वर लाल गोदारा, अजीज काजी, बादशाह, सदर साहब, जाकिर, असलम, हसन, युसूफ, कालू, पवन मीणा, शिवप्रसाद, नारायण, राजूराम, मामराज, कमल सोनी, कालू छिम्पा, याकूब चेजारा, जाकिर धोबी, काशीराम तावनिया, सुफियान धोबी, सोहन सारण, मोती राम सिहाग, बीरबल देड़ू, लूणाराम सुहाग आदि मौजूद रहे।
नगर पालिका के आगे चल रहे धरने में पहुंचे विधायक महिया, दिया उचित आश्वाशन, पढ़े क्षेत्र से बड़ी खबर
RELATED ARTICLES