Homeनगर की खबरनगर पालिका से परेशान क्षेत्रवासी, नेता प्रतिपक्ष पहुंची वार्डो में, महिलाओं ने...

नगर पालिका से परेशान क्षेत्रवासी, नेता प्रतिपक्ष पहुंची वार्डो में, महिलाओं ने बताई अपनी परेशानी, पढ़े क्षेत्र से खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- गहलोत सरकार तो काम अच्छा कर रही है परन्तु नगरपालिका प्रशासन के सही ढंग से काम नहीं करने पर नारकीय जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। ये कथन आज पालिका के नेताप्रतिपक्ष के समक्ष कस्बे के मोमासार बास के वार्ड संख्या 9,10 व 12 में महिलाओं ने व्यक्त किए।कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने मोमसर बास के इन वार्डों में महिलाओं का मन टटोला तो यहां की अधिकतर महिलाओं ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं की तारीफ की वहीं नगरपालिका द्वारा सफाई,रोशनी एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर अपनी व्यथा भी सुनाई।घर घर भ्रमण के दौरान गहलोत सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्टफोन एवं निःशुल्क राशन कीट से लोग संतुष्ट नजर आये।इस अवसर पर राज्य सरकार की पालनहार योजना,पेशन योजना का प्रचार किया गया और इनके उपयोग की जानकारी दी गई। घर घर प्रचार के दौरान 9 नंबर वार्ड नानू राम कुचेरिया, मनोनित पार्षद मुंशी, 10 नंबर वार्ड पार्षद दिलशाद सब्जी, फरोस, इमरान, पार्वती माली, 12 नंबर वार्ड से पार्षद रामजना, राकेश सिद्ध, इब्रायन बिसायती, मनोज माली ने पूर्ण सहयोग किया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!