Homeरतनगढ़नवज्योति पण्डितपुरा राम लीला में चौथे दिन हुए ये आयोजन

नवज्योति पण्डितपुरा राम लीला में चौथे दिन हुए ये आयोजन

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- पण्डितपुर में आयोजित नवज्योति पण्डितपुर रामलीला कमेठी द्वारा चौथे दिन की लीला में पंचवटी तैयार करना, सूर्पनखा की नाक काटना, खर दूषण वध, मारीच को जगाना एवं सीता लक्ष्मण संवाद के बहतरीन दृश्य दिखाए गए। लीला के दौरान दिखाए गए दृश्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया, जब खर दूषण ने मंच पर प्रवेश किया तो श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से रामलीला परिसर को गुंजायमान कर दिया, लक्ष्मण को सीता के व्यंग बाणों का सामना करना पड़ा एवं सीता माता के कठोर शब्दों को सुनकर लक्ष्मण को रामचंद्र जी की आज्ञा का उलंघन करते हुए मायावी राक्षस मारीच की बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर सीता जी को वन में अकेले छोड़ कर जाना पड़ा ! मंच पर लीला के साथ साथ आलिया राजस्थानी के नृत्य ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया! कमेठी के निर्देशक गोपाल हारित ने बताया की लीला के दौरान राम का अभिनय भरत रक्षक, लक्ष्मण का अभिनय रामौतार रक्षक, सीता का अभिनय रोहित भार्गव, का अभिनय सूर्पनखा का अभिनय मनश्वी महर्षि, खर का अभिनय बुद्धमल सारस्वत, दूषण का अभिनय कैलाश पारीक, रावण का अभिनय मुकेश पारीक, मंत्री का अभिनय प्रदीप रक्षक, रमेश सारस्वत, निखिल रक्षक, राजकुमार सैनी, रौनक रक्षक, मारीच का अभिनय प्रदीप रक्षक, रावण मंत्री का अभिनय कपिल सोनी ने किया संचालन कमेठी संयोजक अरविन्द इंदौरिया ने किया।

.
.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!