Homeरतनगढ़नवज्योति पण्डितपुर रामलीला का हुआ भव्य उद्घाटन, बड़ी संख्या मे पहुंचे दिग्गज

नवज्योति पण्डितपुर रामलीला का हुआ भव्य उद्घाटन, बड़ी संख्या मे पहुंचे दिग्गज

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- गत रात्रि पण्डितपुर स्थित पोद्दार बालाजी मन्दिर प्रांगण में नवज्योति पण्डितपुर रामलीला का भव्य उदघाटन राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र भाभडा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सालासर के पुजारी धर्मवीर पुजारी, कुसुमदेसर के सरपंच प्रतिनिधि पवन सिंह राठौड़, जान्दवा सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीलाल खीचड ने सामूहिक रूप से फीता काटकर लीला का भव्य उदघाटन किया। सर्व प्रथम सभी अतिथियों पण्डित गोपाल गौड़ के मंत्रोच्चार के साथ विध्नहर्ता श्री गणेश की पूजा अर्चना की। इस मौके पर रिणवा ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए आज के इस भाग दौड़ के युग में इतने बड़े स्तर पर लीला मंचन करने के लिए सभी आयोजको का धन्यवाद ज्ञापित किया, धर्मवीर पुजारी, सुरेन्द्र भाभड़ा, पवनसिंह राठौड़ एवं गिरधारीलाल खीचड़ ने लीला के मंच से बोलते हुए कहा की राम की लीला बुराई पर अच्छाई एवं अधर्म पर धर्म की जीत को दर्शाती है। लीला के निर्देशक गोपाल हारित ने बताया की प्रथम दिन की लीला के दौरान सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद, अहिल्या उद्धार एवं ताड़का वध के दृश्य दिखाए गए। कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार महर्षि सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का साफा एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। लीला का संचालन सयोंजक अरविन्द इंदौरिया ने किया। इस मौके पर हर्ष अजीतसरीया, सालासर के मनोज पुजारी, कुम्भाराम डूकिया, श्रवण ढूकिया, महेंद्र सोनी, अरुण डूडी, भरत सैन, गौरीशंकर कम्मा, प्रकाशचंद्र पारीक, शंकरलाल कम्मा, हनुमान बारवाल, मनीराम पंवार, विकास रिणवा, अमिता मुद्गल, सरिता चांडक, सुमन शर्मा, नारायण दायमा, पूर्णमल गोदारा, रमेशचंद्र पारीक, पूर्णमल दादरवाल, अनूप पिपलवा, प्रमेश्वरलाल प्रजापत, मनोज कुमार हारित, ओमप्रकाश सीमार, शंभू लाटा, ओमप्रकाश जांगीड़, श्रीकृष्ण सैनी, नूर मोहम्मद, लीलाधर प्रजापत, ओमप्रकाश सैनी, मनोज कुमार प्रजापत, झाबरमल महर्षि, वासुदेव चाकलान, विनोद कुमार चौटिया, रामगोपाल पारीक, सीताराम महर्षि, बजरंगलाल झाड़ोलीया, राधेश्याम महर्षि, विनोद कुमार चोमाल, दिनेश तिवाड़ी, रामकृष्ण शर्मा, सुखदेव सांखोलिया, रामौतार सांखोलिया इत्यादि मंचस्थ थे।

.
.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!