द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट परिसर मे बार ऐशोसियन द्वारा नव चयनित आरजेएस महिमा दुगड़ का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को घोषित हुए आरजेएस रिजल्ट मे कस्बे की आड़सर बास निवासी महिमा दुगड़ का 91 वीं रेंक पर चयन हुआ है। गौरतलब है की महिमा श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट मे 3 साल से बतौर अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रही थी जिसके बाद अब हुए चयन से बार ऐशोसियन ने कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मान किया व विदाई भी दी। कार्यक्रम के दौरान एडीजे जयपाल ज्याणी, एसीजेम हर्ष कुमार, बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल दर्जी ने सम्बोधित करते हुए महिमा को कस्बे का गौरव बताया व इनसे युवाओं को प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान पूनमचंद मारु, सपन कुमार, राधेश्याम दर्जी, ललित मारु, अनिल धायल, गोपाल पारीक, मनोज नाई, भरत सिंह, मोहन सोनी, गोपीराम जानू, लेखराम चौधरी, मांगीलाल नैण, मनीष भार्गव, मदन गोपाल स्वामी, ओमप्रकाश पंवार, रामलाल नायक, सुखदेव व्यास, अबरार अहमद, बृजलाल, सुशील सुथार, रश्मि करनाणी, मोहनलाल, रणवीर खींची, श्रीकृष्ण पारीक, गणेश मेघवाल, जगदीश बाना, ओमनाथ सिद्ध, ओमप्रकाश मोहरा, मोहन नाथ सिद्ध, जितेंद्र स्वामी, कैलाश सारस्वत, अजय दर्जी सेरुणा पुलिस थाने से मनमोहन धायल, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने से आनंद भाम्भू समेत न्यायलय के कार्मिक उपस्थित रहे
नव चयनित आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ सम्मान, बार ऐशोसियन ने कोर्ट परिसर मे रखा कार्यक्रम
RELATED ARTICLES