द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- रतनगढ़ नागरिक परिषद जयपुर के तत्वावधान में सरकाना शक्ति मंदिर के प्रांगण में नव निर्मित शीतल जल मंदिर का लोकार्पण पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा के आतिथ्य में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामरतन कंदोई, मनोज जोशी, कुलदीप चौधरी, पर्व सरपंच महादेवा राम बिरडा, परिषद के सचिव सीए राजेश कंदोई ने सोमवार को किया। परिषद के सचिव सीए राजेश कंदोई ने परिषद के सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इस जल मंदिर का निर्माण आम जन के सेवार्थ परिषद के संरक्षक गोपाल मेहरोत्रा ने अपने पूज्य पिताश्री स्व. एडवोकेट राजेंद्र मेहरोत्रा की पुण्य स्मृति में कराया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि धन की तीन गति होती है दान, भोग और नाश। इन तीनों में उत्तम गति दान है। परोपकार के कार्य करने से लक्ष्मी बढ़ती है। मेहरोत्रा परिवार का जल मंदिर निर्माण के लिए आभार भी प्रकट किया। यह जल मंदिर गर्मीयो में सरकना शक्ति मंदिर में प्रति माह अमावस्या के दिन भरने वाले मेले पर हजारों धर्म श्रद्धालुओं, सालासर पैदल यात्रियों और राहगीरों की शीतल जल से प्यास बुझाएगा। कार्यक्रम को रामरतन कंदोई, कुलदीप चौधरी, मनोज जोशी, गोपाल मेहरोत्रा ने भी संबोधित किया। परिषद के संयोजक मनीष रिणवा ने सभी का आभार प्रकट किया। सामारोह में नगर की ओर से मेहरोत्रा परिवार का अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर बद्री प्रसाद बंनसिया, एडवोकेट आशुतोष पुरोहित, गिरधारीलाल बाजोरिया, ललित चौधरी, गौतम महर्षि, ओमप्रकाश गोदारा, ओम प्रकाश सिमार, हीरालाल नोहाल, दीनदयाल सोनी, मनोज हारित, कार्तिक मेहरोत्रा, शीशपाल बिरडा, गोविंदसिंह चारण, टिकुराम प्रजापत, हरिराम गैना सहित बड़ी संख्या में नगर निवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप व्यास ने किया।