Homeनगर की खबरनव युवको को भी मिलेगा इस बार मतदान करने का मौका, जाने...

नव युवको को भी मिलेगा इस बार मतदान करने का मौका, जाने क्या रहेगी प्रक्रिया

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- नव युवको को मतदाता सूचि में जोड़ने के लिए निर्वाचन विभाग विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ के समस्त बूथवाईज ग्राम / वार्ड सभा का आयोजन दिनांक दिनांक 14. 11.2022 एवं 26.11.2022 तथा विशेष शिविर 13.11.2022 एवं 27.11.2022 को किया जाना है। दिनांक 14 एवं 26 नवम्बर 2022 को ग्राम / वार्ड सभा का आयोजन होना है। दिनांक 13 एवं 27 नवम्बर 2022 व 03 दिसम्बर 2022 को बूथ पर उपस्थित रहकर नव मतदाताओं तथा PWD मतदाताओं के लिए क्लस्टर एनरोलमेन्ट कैम्प तथा विशेष अभियान कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

इन विशेष तिथियों को निर्धारित समयावधि में BLO तथा सभी सुपरवाइजर अपने बूथ पर उपस्थित मिलेंगे

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!