द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत आज निकाली गई विशाल रैली| आज अनेक घर नशे के कारण बर्बाद हो रहे है, क्षेत्र में भी कई मामले सामने आ रहे है, आज के समय में नशे की तरफ छोटे बच्चे भी जा रहे है, आज श्रीडूंगरगढ़ में दशहरा मैदान से तहसील तक नशे को छोड़ने के लिए रैली निकाली, जिसमे क्षेत्र की अनेक विद्यालय के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और नशे को छोड़ेंने के नारे लगाये ये रैली दशहरा मैदान से बाजार और घूमचक्कर होते हुए तहसील तक गई, और तहसील में तहसीलदार राजवीर कड़वासरा को ज्ञापन दिया|
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत निकाली विशाल रैली, शामिल हुए सैकड़ों विधार्थी
RELATED ARTICLES