दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-पट्टे को लेकर श्रीडूंगरगढ़ के नागरिक पिछले काफी समय से चक्कर पर चक्कर काट रहे हैं और पालिका द्वारा भी समय-समय पर इनको पट्टा जारी किया जा रहा है और पट्टा पाकर लोगों के चेहरे खुशी से भर जाते हैं ऐसा ही कुछ आज भी श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में देखने को मिला जब 31 लोगों को पट्टा जारी किया गया। पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने कहा कि 100 फाइलें और तैयार हो चुकी है और अधिशासी अधिकारी के उपस्थित नहीं होने के कारण यह फाइलें वंचित है। उन्होंने कहा कि गांव में सभी को पट्टा मिलेगा जो परकोटे के दायरे में आ रहे हैं। इस दौरान सभी ने पालिकाध्यक्ष शर्मा का आभार जताया। पट्टा वितरण के दौरान पार्षद रजत आसोपा, विक्रम सिंह, लोकेश गौड़, भरत सुथार के अलावा पार्षद प्रतिनिधि श्यामसुंदर पुरोहित, गोपाल छापोला सहित पालिका कर्मी मौजूद रहे।
नागरिको को मिले पट्टे, खुशी से खिले चहरे, पढ़े श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका की खबर
RELATED ARTICLES