द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़:- शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.हीना समेजा, डॉ. एन पी मारू, डॉ. गोरव सिंघल ने सेवाएं दी। हड्डियों की जांच निःशुल्क की गई। शिविर में 288 रोगी लाभान्वित हुए। मदनलाल जोशी राधेश्याम सोनी, सोहनलाल सिंघी, विमला सिंघी, प्रिती सिंघी, पार्षद जगदीश प्रसाद गुजर, संतोष कुमार सेन,राकेश कुमार नाई आदि उपस्थिति रहें। डॉ. मारू ने श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ कोलकाता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिविर में दूर-दूर से पहुंचें रोगियों ने परामर्श लिया। इस अवसर पर तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी का भी स्वागत किया गया। डॉ. चेतन स्वामी ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी अपनी जन्म स्थली से लगाव रखते हैं जो जन सेवा का कार्य कर अपने धन का सदुपयोग कर रहें हैं। कोलकाता प्रवासी मदनलाल जोशी ने कहा कि समय-समय पर श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ कोलकाता द्वारा और भी शिविर लगाये जायेंगे। जनजागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने कहा कि डॉ. मारू श्रीडूंगरगढ़ सहित अन्य क्षैत्रो से भी निरन्तर सेवा दे रहें हैं। तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया पुगलिया तथा टीम का आभार व्यक्त किया। श्रीडूंगरगढ़ के जतनलाल पारख तथा भीखमचद पुगलिया जो समय-समय श्रीडूंगरगढ़ के विकास व जन हितार्थ अनेक कार्य कर रहें हैं। डॉ. चेतन स्वामी ने कहा की सूर्य प्रकाश गांधी की इस सेवा संस्थान मे लम्बे समय से अच्छी सेवा है।
नागरिक संघ कोलकाता द्वारा तुलसी सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ में लगाया निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर
RELATED ARTICLES