दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा ने अपनी ताकत बढ़ाते हुए कई गांवो में पहुंचकर ग्रामीणों का समर्थन लिया। अनेक ग्रामीणों ने प्रीति का साथ देने का संकल्प किया। गांव बिग्गागास रामसरा में शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी स्मारक पर नमन कर भारत माता के जयकारे लगाए। शर्मा की जनसंपर्क यात्रा आज क्षेत्र के गांव सातलेरा, बिग्गा, अमृतवासी पहुंचा और यहां संबोधित करते हुए प्रीति ने महिला शक्ति द्वारा विकास को समझने के उदाहरण देते हुए वोट मांगे। उनके साथ समाजसेवी जुगलकिशोर तावणियां, आशीष जाड़ीवाल, दिलीपसिंह राजपुरोहित, सोहन ओझा, लूणकरणसर के संपत बामनवाली, धन्नेसिंह, बजरंग सिंह, आनंद सारस्वत, जस्सू सिंधी, गोपाल मोरवानी, मनीष शर्मा सहित अनेक समर्थक शामिल रहें।
निर्दलीय प्रीति शर्मा ने शहीद को किया नमन, गांवो में जनसंपर्क कर मांगे वोट, पढ़े क्षेत्र से खबर
RELATED ARTICLES