Homeखेल समाचारनो बैग डे की थीम ''खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान''

नो बैग डे की थीम ”खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान”

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ :-नो बैग डे की थीम ”खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान”

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ :-नो बैग डे की थीम ”खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान” के तहत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ठुकरियासर (अंग्रेजी माध्यम) में शनिवार को रस्सा कस्सी, चम्मच दौड़, तीन टांग व अन्य खेल प्रतियोगिता करवाई गई। विद्यालय के संस्था प्रधान मोहर सिंह व सभी अध्यापकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। व असगर अली अध्यापक ने खेलों का जीवन में महत्त्व के बारे में बताया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!