Homeबीकानेरपंचायत सहायकों का महापड़ाव 18 वें दिन भी जारी, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती...

पंचायत सहायकों का महापड़ाव 18 वें दिन भी जारी, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी पार्क व प्रतिमा की गया सफाई

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-पंचायत सहायकों का महापड़ाव 18 वे दिन भी जारी रहा ।बीकानेर राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के आह्वान पर शिथिलन सूची शीघ्र जारी करने और पुराना अनुभव जुड़वाने को लेकर महापड़ाव 18 वे दिन भी जारी रहा ।संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर ने बताया कि आज कलेक्ट्रेट सर्किल बीकानेर पर व पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी पार्क व प्रतिमा पर साफ सफाई की गई सरकार का ध्यान आकर्षण किया गया । और मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन भी भेजा गया । शिथिलन आदेश जारी करवाने का निवेदन किया गया ।बूंदी जिला अध्यक्ष मनोज खटीक ने बताया कि समय रहते सरकार ने यदि शिथिलन सूची जारी नहीं की तो 2 तारीख को पूरे राजस्थान के संविदा कर्मी बीकानेर की धरा पर एक बड़ा आंदोलन करेंगे। जालौर जिला अध्यक्ष अमर दास वैष्णव ने बताया कि सरकार समय रहते 6200 जो साथी हमारे बाहर हो रहे हैं उनका समाधान करें अन्यथा विरोध स्वरूप बड़ा आंदोलन के लिए तैयार रहें ।धरने को पुष्पेंद्र रायरा जिला अध्यक्ष पाली क केशुरांम जिलाध्यक्ष बीकानेर और ओम कुलड़िया राकेश गहलोत ,उर्मिला जी जोशी, अरुणा जी स्वामी, सुनीता जी शर्मा ,शिव कुमार भाटी, मंजू कौशिक, अरुण , प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिव शंकर जी जोशी तिलकेशजी आमेटा घनश्याम लबाना , हनुमान जी ब्लॉक अध्यक्ष खाजूवाला सहित सैकड़ों वक्ताओं ने संबोधित किया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!