Homeनगर की खबरपंजाब का गैंगस्टर जयपुर में हुआ गिरफ्तार, स्टूडेंट बनकर रहता था किराए...

पंजाब का गैंगस्टर जयपुर में हुआ गिरफ्तार, स्टूडेंट बनकर रहता था किराए के मकान में, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पंजाब का गैंगस्टर और वांटेड बदमाश राज हुड्डा जयपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा है. राज हुड्डा पर फरीदकोट में डेरावाला अनुयायी प्रदीप की हत्या का आरोप है, इस मामले में 5 शार्प शूटर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस ने जगतपुरा के रामनगरिया इलाके में एक मकान पर दबिश दी थी. पुलिस की दबिश के दौरान राज हुड्डा के साथ उसके कमरे में दो साथी और थे, इन लोगों ने खुद को ज्ञान विहार कॉलेज का स्टूडेंट बताकर इलाके में किराए पर मकान लिया था. दबिश देने पहुंची पंजाब पुलिस ने पहले तीनों को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन राज हुड्डा ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस गेट तोड़कर घर में घुसी. पुलिस की गोली राज हुड्डा के पैर पर लगी और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. राजहुड्डा के साथ रहने वाले राजस्थान के नोहर के दो युवकों को भी पकड़ा गया है. इधर जख्मी राज हुड्डा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एडिशनल डीसीपी क्राइम के मुताबिक गैंगस्टर राजहुड्डा जयपुर में छिपा था, पंजाब पुलिस को इसकी सूचना मिली थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी. 

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!