Homeनगर की खबर पटाखे जलाने से पुलिस थाने में लगी आग, 50 से ज्यादा जब्त...

 पटाखे जलाने से पुलिस थाने में लगी आग, 50 से ज्यादा जब्त बाइक और दस्तावेज खाक

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाने में बुधवार देर रात बड़ी घटना हो गई. यहां थाना परिसर में भीषण आग लग गई. इस आग से 50 से ज्यादा जब्त की गई बाइक और कुछ दस्तावेज जलकर खाक हो गए. बैरक में बंद कैदियों के चिल्लाने के बाद आग लगने का पता चला, जैसे ही बंदी चिल्लाए तो पुलिस जाब्ता दौड़ते हुए परिसर में पहुंचा. बाद में दमकल के आने से आग पर काबू पाया गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.  

गैस की टंकियां हटाकर बाहर फेंकी गई

रात को पुलिसकर्मी मेस में बैठकर खाना खा रहे थे. वहीं ड्यूटी ऑफिसर और अन्य पुलिस कर्मी थाने के मुख्य द्वार पर खड़े थे. अचानक थाना भवन के पीछे परिसर में रखी जब्त बाइक से धुआं और आग की लपटें निकली. इसे देख बैरक में बंद कैदी डरे और जोर-जोर से आग-आग चिल्लाने लगे. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

कैदियों की आवाज सुनकर मेस में बैठे पुलिसकर्मी और जाब्ता दौड़ते हुए सबसे पहले जहां आग लगी उसके पास कमरे में पहुंचे. वह कमरा मालखाना था क्योंकि उनमें बैटरियां और गैस की टंकियां पड़ी हुई थी. उन्हें वो सामान वहां से हटाया और अन्य पुलिसकर्मी ने दमकल को फोन लगाया. घटनास्थल पर दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया. अगर आग की लपटें टंकियों तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. 

बाइक का मुआवजा कैसे?

थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि 50 से ज्यादा बाइक और कुछ रिकॉर्ड जला है. प्राथमिक रूप से आग किसी द्वारा पटाखा जलाने से निकली चिंगारी से लगी, हालाकि अभी साफ नहीं है. उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जब्तशुदा बाइक के मालिकों के आने पर तय होगा कि उन्हें मुआवजा दिया जाएगा या अन्य कानूनी प्रक्रिया से तय होगा.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!