Homerajsthanपता पूछने के बहाने कान की बाली छीनकर भागे बदमाश, पढ़े पूरी...

पता पूछने के बहाने कान की बाली छीनकर भागे बदमाश, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- महिला के कान की बालिया छिनने का मामला सामने आया है, महिला अपने घर के सामने पशुओ को सँभालने गयी थी इसी दौरान पता पूछने के बहाने से दो युवको ने उसके कान की बालिया झपट ली पुलिस ने आस पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, मामला श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर का है, जहा मंजू देवी पत्नी नरपाल सिंह ने पुलिस को बताया की वह गुरूवार को अपने घर के सामने बने नोहरे में पशुओ को सँभालने गयी थी इसी दौरान बाइक पर दो युवक आये और पता पूछा, महिला पता बताने के लिए नोहरे से बाहर तक आई तब युवक ने उसकी कान की बाली छीन ली, वह कुछ समझ पाती उससे पहले टुवक भाग गए, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और जाँच शुरू कर दी पुलिस के अनुसार महिला से घटना की जानकारी ली, इलाके में लगे सीसीटीवी केमरे खंगाले, सिसिस्तिवी में आरोपी नजर आये है, जिनकी तलाश जारी है

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!