Homeनगर की खबरपत्नी निकली अपने पति के हत्या की आरोपी, जाने पूरा मामला

पत्नी निकली अपने पति के हत्या की आरोपी, जाने पूरा मामला

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- महाजना थाना क्षेत्र के मनोहरिया गांव में हुई एक व्यक्ति की हत्या की आरोपी पत्नी ही निकली। पुलिस ने हत्यारिन पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को मनोहरिया गांव में गुलाम ख़ाँ पुत्र लूट समंद के पूरे परिवार पर सोते समय कुल्हाड़ी व गंडासी से जानलेवा हमला हुआ था। जिसमे गुलाम खां ने होस्पिटल जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी गोगा व दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक के चाचा ने 22 जुलाई को गांव के रिश्तेदारों पर परिवार पर जानलेवा हमला कर हत्या का मामला दर्ज करवा दिया। महाजन थानाधिकारी अनिल झाझड़िया ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की। जांच के दौरान मृतक की पत्नी गोगा ने साजिस पूर्वक हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला षड्यंत्र पूर्वक अपने परिवार पर जानलेवा हमला करवा दिया, जिसमे पति गुलाम की मोत हो गई। गोरतलब है मृतक युवक का गांव के उस्मान खां के साथ किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर पत्नी ने साजिस रचकर कर पति की हत्या कर आटोप गांव के उस्मान सहित 12 लोगो पर हत्या का मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश किया । जहाँ से महिला को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिए।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!