Homerajsthanपहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज, राजस्थान में अब...

पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज, राजस्थान में अब तक इतने प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में 25 सीटों पर दो चरणों मे 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं प्रदेश में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जिसमें 12 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया जारी है. वहीं आज इसकी लास्ट डेट है.

राजस्थान की 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अब तक 40 प्रत्याशियों द्वारा 50 नामांकन दाखिल कर दिया है. मंगलवार को प्रत्याशियों ने 40 नामांकन पेश किए गए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को पहले चरण के लिए 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया जारी है. गंगानगर से चार, चूरू से एक, सीकर से पांच, जयपुर ग्रामीण से तीन, जयपुर से आठ, अलवर से चार, भरतपुर से दो, दौसा से तीन और नागौर से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च को प्रथम चुनाव के मतदान के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी. प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 27 मार्च तक नामांकन की जा सकते हैं. 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी. वहीं 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 19 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान के दौरान 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होंगे और उसकी मतगणना 4 जून को होगी.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!