Homeरतनगढ़पाइप लाइन डालने के लेकर पार्षद ने दिया विभागीय अधिकारी को ज्ञापन

पाइप लाइन डालने के लेकर पार्षद ने दिया विभागीय अधिकारी को ज्ञापन

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- शहर के वार्ड 34 में विभिन्न स्थानों पर पेयजल पाइप लाइन डालने को लेकर पार्षद आरती महर्षि व अनिता महर्षि ने जलदाय विभाग के एक्सईएन आरके चाहिल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा है कि वार्ड 34 में महेश प्रजापत के घर से गोपाल प्रजापत के घर तक, किशोर भार्गव के घर से शनिदेव मंदिर तक, सुभाष स्वामी की दुकान से जलदाय विभाग के कार्यालय तक, कैलाशचंद्र जोशी के घर से भागीरथ माटोलिया के घर तक नई पाइप लाइन डाली जाए।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!