Homerajsthanपारा गिरने के साथ ही गलन बढ़ी, पूरा प्रदेश कोहरे की चपेट...

पारा गिरने के साथ ही गलन बढ़ी, पूरा प्रदेश कोहरे की चपेट में, मावठ की संभावना बढ़ी

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- प्रदेश में तेजी से पारे का लुढ़कना जारी है। दिन का तापमान तेजी से कम हो रहा है, जिसके चलते ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है कि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कई जगहों पर बादल छाए रहने की वजह से दिन में सर्दी का असर और भी ज्यादा रहेगा।

वहीं कोहरे ने पूरे राजस्थान के चपेट में ले लिया है। आज इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, हनुमानगढ़, चूरू, गंगानगर में घने कोहरे की चेतावनी है। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया। बादलों के छाए रहने से सुबह 9 बजे का तापमान भी 10 डिग्री से कम रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जनवरी के पहले सप्ताह में राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने और जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!