दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पार्सल डिलीवरी करने वाले ब्वॉय पर हमला करने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के अनूपगढ़ से जुड़ी है जहां पर एक पार्सल डिलीवरी ब्वॉय पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में पार्सल डिलीवरी ब्वॉय गौरव सिंधी गंभीर घायल हो गया। जिसे अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में ले आया गया। इस सम्बंध में घायल युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमलावरों ने उस पर लाठियों और तलवार से जान से मारने का प्रयास करते हुए हमला किया है।
प्रार्थी ने बताया कि वह पार्सल डिलीवरी का कार्य करता है और शुक्रवार देर शाम वह बाइक पर पार्सल डिलीवर करने के लिए प्रेमनगर जा रहा था। जैसे ही वह नहर के पास पहुंचा तो पीछे से हरमन हंस, गुलशन खान, विश्वजीत खींची और तीन अन्य युवक एक कार और एक बाइक पर सवार होकर आए। कार से टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने लाठियों और तलवारों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए लोगों को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान वहां पर काफी लोग इकठे हो गए और लोगों ने उसे हमलावरों से छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।