दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र ने पिकअप चालक के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हादसा 29 नवंबर 2022 को कस्वां जी के अस्पताल के आगे हुआ। पुलिस के अनुसार लाली बाई बगेची के पीछे रहने वाले ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि पिकअप गाड़ी का ड्राईवर पिकअप को तेजगति, गफलत व लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता भगवान दास आचार्य की एक्टिवा स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी। जिससे उसके पिता की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।