दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों व शराब तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बीती रात पिकअप में गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 137 कार्टन जब्त कर शराब सप्लायर्स सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पिकअप रुकवाकर ली गई तलाशी
पुलिस के अनुसार आबूरोड सदर पुलिस थानाधिकारी जसवंत सिंह की अगुवाई में टीम द्वारा 26 अक्टूबर 2023 को सहायक उपनिरीक्षक अनोपसिंह, महिला हेड कांस्टेबल विनोद, कांस्टेबल नारायणलाल, जितेंद्र सिंह एवं जयराम की टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान गुजरात की ओर जा रही पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब के 137 कार्टन अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त की गई। मामले में यह शराब भरवाने वाले जोगराज सिंह पुत्र गजेसिंह राजपूत, देवाराम पुत्र जालाजी देवासी, प्रकाश पुत्र लालाराम देवासी, थानेश देवासी पुत्र लुम्बाराम देवासी और गिरीश सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।