Homerajsthanपीएम मोदी आज पोकरण में देखेंगे 'भारत शक्ति' प्रदर्शन, सेना इन स्वदेशी...

पीएम मोदी आज पोकरण में देखेंगे ‘भारत शक्ति’ प्रदर्शन, सेना इन स्वदेशी हथियारों से दिखाएगी पराक्रम

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (12 मार्च) को पोकरण जिले में स्थित एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंचेंगे. इस दौरान वह फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की ओर से “भारत-शक्ति” नाम से आयोजित प्रदर्शनी में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के स्वदेशी हथियारों के साथ उनकी वीरता, पराक्रम और शौर्य की झलक देखेंगे. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

भारत शक्ति” प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भारतीय सेनाएं स्वदेश में निर्मित हथियारों, लड़ाकू विमान, मिसालइल लांचर सहित अन्य का प्रदर्शन करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर पुलिस- प्रशासन और सेना की तरफ से व्यापकर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता भी होंगे शामिलबीजेपी जिला संगठन की ओर से इस संबंध में जैसलमेर-पोकरण दोनों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की सूची प्रशासन को भेजी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजेपी के 300 कार्यकर्ता फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मंगलवार (12 मार्च) को दोपहर बाद फलोदी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतरेंगे. यहां से वह हेलीकॉप्टर से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज पहुंचेंगे.

यह कार्यक्रम पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सैन्य बलों के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस प्रदर्शन के दौरान भारतीय सेना स्वदेश में निर्मित हथियार प्रणालियों, लड़ाकू विमान, मिसाइल लांचर, रोबोटिक डॉग आदि का प्रदर्शन करेगी. यहां भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष कार्यक्षेत्र में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की समेकित प्रचालनगत क्षमताओं को प्रदशित करने वाले मल्टी डोमेन प्रचलनों का अनुकरण करेंगे. स्वदेशी हथियारों के साथ सेना दिखाएगी पराक्रमअभ्यास में भाग लेने वाले प्रमुख उपकरणों, अस्त्र-शस्त्र में भारतीय सेना के कई हथियारों के साथ टी-90 (आईएम) टैंक, धनुष और सारंग गन सिस्टम, आकाश अस्त्र प्रणाली, लॉजिस्टिक्स ड्रोन रोबोटिक म्युल्स, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ALH और युद्धक विमानों की श्रंखला के जरिये युद्धकला और हवाई क्षमताओं को प्रदर्शन किया जाएगा.भारतीय नौसेना समुद्री शक्ति और प्रौद्योगिकी की अत्याधुनिकता को रेखांकित करते हुए नौसेना एंटीसेप्टिक मिसाइल, कार्गो ले जाने वाले हवाई वाहन और एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट को प्रदर्शित किया जाएगा. भारतीय वायुसेना आसमान में अपनी श्रेष्ठता, वीरता और शौर्य के साथ हवाई परिचालनों में उनके पराक्रम को प्रदर्शित करने वाले स्वदेशी निर्मित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, तेजस लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरो को तैनात किया जाएगा.पीएम मोदी रेलवे विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यासइस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य जिलों में रेलवे के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस सिलसिले में जैसलमेर रेलवे स्टेशन परिसर का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा. इसके साथ वाशिंग लाइन, लोको सेट, क्विक लाइन और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (OSOP) के कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही कई रेलवे स्टेशन का वर्चुअली जुड़कर विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करंगे.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!