दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है. सभी दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार (7 नवंबर) को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में जनसभा को संबोधित किया.
मंडी के दारंग में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा किया और 500 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाया गया. आज देश में जो बदलाव दिख रहा है, वह पीएम मोदी के नेतृत्व की वजह से है. कभी उपेक्षित रहा भारत आज दुनिया का नेतृत्व कर रहा है.
कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम योगी ने कहा कि जब कांग्रेस न आपको सुरक्षा दे सकती है, न सम्मान दे सकती है, न विकास करा सकती है. तो कांग्रेस को चुनना ही क्यों है? उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी देश में संकट आता है, दोनों ‘भाई-बहन’ देश छोड़कर चले जाते हैं. कांग्रेस का ‘हाथ’ माफियाओं के साथ सदैव रहा है.