Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़पुनरासर के लिए दो अलग अलग संघ हुए रवाना, पढ़े क्षेत्र से...

पुनरासर के लिए दो अलग अलग संघ हुए रवाना, पढ़े क्षेत्र से ख़बर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- सोमवार को पूनरासर बाबा के दर्शन के लिए अनेकों जगहों से संघ रवाना हुए इसी प्रकार क्षेत्र गांव जैसलसर से पूनरासर बालाजी के लिए संघ रवाना हुआ। संघ की व्यवस्था संभाल रहे युवा मनीष गिरी ने बताया कि भक्ति और आस्था के प्रतीक बाबा पूनरासर हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तिमय संघ रवाना हुआ। हनुमान धोरा संघ के साथ मिलकर बाबा के जयकारों के साथ संघ रवाना हुआ जिसमे कानाराम, मनीष गिरी, रामचंद्र चाहर, तुलसीराम, राजेश चाहर, कृष्ण व पवन सहित अन्य भक्तगण बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए।

.
.

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- सिन्धी समाज के युवाओं द्वारा पूनरासर बाबा के दर्शन के लिए सोमवार को संघ रवाना किया गया। जिसकी पूर्व सांध्य पर भव्य सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया गया। समाज के युवा समाजसेवी चुन्नु खटनाणी ने बताया कि कल शाम श्रीराम भरोसे पैदल यात्री संघ के द्वारा श्रीझूलेलाल मंदिर सिन्धी कालोनी में क्षेत्रीय प्रसिद्ध गायक मुकेश (मुक्सा बिग्गा) व अशोक पुजारी द्वारा सुंदर काण्ड का पाठ द्वारा किया गया। हर्ष लालवानी ने बताया कि आज शाम 5:00 बजे श्रीझूलेलाल मंदिर सिन्धी कालोनी से पुनरासर पैदल यात्री संघ मुख्य बाजार से होते हुए पुनरासर के लिए रवाना हुआ। सिन्धी समाज के युवा मिडिया प्रभारी रवि रिझवानी ने बताया कि शाम 4:30 बजे पंडित मनोज उपाध्याय द्वारा बालाजी की आरती की कर पटाखों के साथ धूमधाम से संघ रवाना हुआ जिसके बाद पुनरासर पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह आईसक्रीम, गुलकंद जुस की सेवा दी गई।

.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!