द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- ‘पूनरासर धाम की जय… बजरंगबली की जय’ के जयकारों के साथ आज गांव बिग्गा से सुखी संघ पुष्करणा बास बिग्गा से पूनरासर बालाजी के दर्शन करने के लिए संघ रवाना हुआ। गांव मे स्थित खेजड़ी बालाजी धाम के धोक लगाकर संघ रवाना हुआ। संघ रवानगी के दौरान भव्य जुलूस निकाला गया जिसमे उत्साह से जतारू नाचते गाते बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए। संघ रवाना होने के बाद नेशनल हाईवे पर पूर्व उपसरपंच मेघराज पुरोहित बिग्गा द्वारा सुखी संघ के भक्तो को नाश्ता और कोल्डड्रिंक की सेवा दी गई। सुखी संघ में बाबा के दर्शन के लिए सुनील व्यास, दीनदयाल स्वामी, प्रहलाद पुरोहित, पवन पुरोहित, गणेश स्वामी, कैलाश व्यास, गिरधर ओझा, अनिल व्यास, घनश्याम ओझा, आनंद व्यास, मनोज रंगा, पूनमचंद स्वामी, श्रीभगवान स्वामी व देवकिशन स्वामी सहित अनेक गांव के भगत बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए।
पुनरासर के लिये गांव बिग्गा से धूमधाम से रवाना हुआ सुखी संघ, भव्य जुलुस के साथ संघ हुआ रवाना
RELATED ARTICLES