Homeनगर की खबरपुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, पढ़े क्षेत्र खबर

पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, पढ़े क्षेत्र खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कस्बे के बिग्गाबास स्थित सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम में गत सत्र आयोजित कक्षा 5,8 व 10 की बोर्ड परीक्षाओं में शाला स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों विजयलक्ष्मी स्वामी,पूजा अड़ावलिया, पवन तुनगरिया,कोमल भार्गव,नेहा आचार्य,प्रियंका नाई, युवराज सिंह राजपुरोहित, निशांत प्रजापत एवं एकता रेगर को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।वहीं इसी सत्र में आहूत अंतर कक्षा खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में विजेता एवं उपविजेता रहे खिलाड़ी विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।इस दरम्यान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नृत्य के साथ साथ लघु नाटिकायें प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर शाला के शिक्षक दिलीप मीणा, राजूराम भार्गव,मनीषा दर्जी,नेहा स्वामी,अंकिता प्रजापत,नदीम चेजारा,चंद्रप्रकाश प्रजापत एवं जगदीश प्रजापत ने सहयोग प्रदान किया

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!