द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस कमेटी की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और महात्मा गांधी अमर रहे के नारे के साथ पुष्प अर्पित किए। पूर्व विधायक गोदारा ने महात्मा गांधी को नमन करते हुए उनके नेक आदर्शों पर चलने की बात कही। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव विमल भाटी, नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख, संजय करनानी, कमल किशोर नाई, कन्हैयालाल सोमानी, ओमप्रकाश राठी, नोरंग चाहर, सरजीत जाखड़, दीपक गौतम, पार्षद श्याम सुंदर दर्जी, युसूफ खान चुनगर, दाऊद अली काजी, मुनीराम दुसाद, हीरालाल पटवारी, मनोज सोमानी, मनोज सुथार, लालचंद कुकना, मुनीराम दुसाद, राजेश मंडा, सोहनलाल महिया, प्रकाश दूसाद, डॉ अयूब खान दमामी, रमेश बासनीवाल, राजू माली, शिवरतन फुलभाटी, सुगनाराम साहू, दीपक माली, हारुण खान, चंपाराम रैगर राकेश सिद्ध सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुर्व विधायक गोदारा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती
RELATED ARTICLES