Homeदेशपुलवामा शहीदों की पत्नियों ने लगया धरना, अभी तक नही हुए सरकार...

पुलवामा शहीदों की पत्नियों ने लगया धरना, अभी तक नही हुए सरकार द्वारा किये गए वादे, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पुलवामा आतंकी हमले को 4 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन आज भी जख्म भरे नहीं हैं. पुलवामा आतंकी हमले का दर्द झेल रहे कई परिवार आज भी सरकार से अपनी मांगों को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल राजस्थान के कुछ परिवारों का है, जिन्हें सरकार द्वारा किए गए वादों के बाद भी अब तक किसी प्रकार की मदद हासिल नहीं हो सकी है.

कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सैनिकों की वीरांगनाएं आज भी राजस्थान में अपनी मांगों को लेकर भटक रही हैं. चार साल पहले सरकार ने शहीदों के परिजनों को नौकरी, नामकरण और अन्य ने आश्वासन दिए थे. उन्हीं मांगों के पूरा नहीं होने पर वीरांगनाएं और उनके परिजन एक दिन पहले सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ जयपुर पहुंचे. यहां विधानसभा के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस ने जबरन सांसद और वीरांगनाओं को यहां से उठा दिया. इसके बाद सांसद किरोड़ीलाल मीणा, वीरांगनाओं व परिजनों के साथ शहीद स्मारक पर पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए.

गृह राज्यमंत्री से बातचीत रही बेनतीज

मंगलवार रात को सांसद किरोड़ीलाल की गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव से दो दौर की वार्ता हुई, लेकिन मांगों पर ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर सांसद किरोड़ीलाल और वीरांगनाओं ने शहीद स्मारक पर ही धरना दे दिया और वहीं सो गए. शहीदों के परिजनों का आरोप है कि सरकार ने उनके द्वारा किया हुआ वादा अब तक पूरा नहीं किया.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!