Free Porn
xbporn
https://www.bangspankxxx.com
voguerre
southampton escorts
Homeपड़ोस की खबरेपुलिस के समर्थन में जयपुर में बेरोजगारों ने निकाली रैली:बोले- कॉन्स्टेबल की...

पुलिस के समर्थन में जयपुर में बेरोजगारों ने निकाली रैली:बोले- कॉन्स्टेबल की ग्रेड पे बढ़ाए सरकार, लंपी को करें राष्ट्रीय महामारी घोषित

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में लगातार गोवंश की मौत के बाद बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को राजस्थान के बेरोजगारों ने लंपी बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग के साथ कॉन्स्टेबल ग्रेड पे बढ़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा रावण गेट इकट्ठा हुए। जहां से कांटा चौराहे तक रैली निकाल प्रदर्शन किया।
पुलिस के समर्थन में जयपुर में बेरोजगारों ने निकाली रैली:बोले- कॉन्स्टेबल की ग्रेड पे बढ़ाए सरकार, लंपी को करें राष्ट्रीय महामारी घोषित

जयपुर 2 घंटा पहले रावण गेट से बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ निकाली विरोध रैली
राजस्थान में लगातार गोवंश की मौत के बाद बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को राजस्थान के बेरोजगारों ने लंपी बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग के साथ कॉन्स्टेबल ग्रेड पे बढाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा रावण गेट इकट्ठा हुए। जहां से कांटा चौराहे तक रैली निकाल प्रदर्शन किया।

उपेन यादव ने कहा कि लंपी बीमारी की वजह से लाखों गायों की मौत हो चुकी है। लेकिन इसे अब तक राष्ट्रीय महामारी घोषित नहीं किया गया है। जिसकी वजह से अब तक ना तो गायों को सही से इलाज नहीं मिल रहा है। और ना ही उन्हें पालने वाले गोपालको को गोवंश की मौत का मुआवजा मिला है। इसलिए आज हमने पैदल मार्च निकाल लंपी बीमारी को राष्ट्रीय महामारी घोषित करवाने की मांग की है। ताकि गोवंश का सही समय पर उपचार हो सके।

उपेन ने कहा कि राजस्थान में हजारों पुलिस कांस्टेबल 365 दिन आम जनता की सेवा करते है। लेकिन सरकार द्वारा ना तो उन्हें मेस भत्ता दिया जा रहा है, और ना ही अवकाश मिल रहा है। ऐसे में आज हमने पुलिस कॉन्स्टेबल की ग्रेड पे बढ़ाकर 3600 करने की मांग भी की है। क्योंकि पुलिसकर्मी खुद के लिए संगठन बना आंदोलन नहीं कर सकते हैं। अगर सरकार ने अभी ऐसा नहीं किया। तो हम भविष्य में उग्र प्रदर्शन करेंगे। जिसके लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार होगी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!