Homerajsthanपुलिस के हत्थे चढ़ी गुजराती महिला गैंग की 3 सदस्य, सोने के...

पुलिस के हत्थे चढ़ी गुजराती महिला गैंग की 3 सदस्य, सोने के सिक्कों की आड़ में की लाखों की ठगी

 दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान की राजसमंद पुलिस ने लूट और धोखाधड़ी के मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. यह कोई सामान्य लूट नहीं बल्कि दोस्ती की आड़ में घर में घुसकर लाखों रुपए की लूट से जुड़ी वारदात है. गुजराती महिलाओं की यह गैंग राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की खदानों से सोने के सिक्के निकलने की बात कह पहले लोगों को झांसे में लेने का काम करती है. उसके बाद लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम देती हैं. फिलहाल, राजसमंद पुलिस ने गैंग की तीन महिला सुमन, निमि और मंजुबाई सहित इनके सहयोगी राजू को गिरफ्तार किया है. 

असली सोने के सिक्के दिखा, थमाती हैं नकली सोना
दरअसल, राजसमंद के राजनगर थाना क्षेत्र में इस वारदात को लेकर कैलाश कुंवर नाम की महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कैलाश कुंवर ने अपनी शिकायत में बताया था कि 13 अक्टूबर को दो औरतें गायों का घी बेचने के लिए मोहल्ले में आई थी. घी खरीदने के लिए मकान मालकिन और मैं बाहर आए और घी खरीदा. खरीदते समय दोनों औरतों ने हमें कहा कि हमारे उधर चित्तौड़ के पास सोने का खजाने निकले हैं. उसी खजाने सेसोने के सिक्के निकले हैं. अगर तुम्हे चाहिए तो हम तुम्हें दे देगें. साथ ही ये भी बताया कि किसी आदमी अर्थात मूंछ वाले व्यक्ति को खजाने वाली बात मत बताना.

महिला गैंग ने हमें बातों में मशगुल कर विश्वास में ले लिया. इसके बाद उसने सोने के सिक्के खरीदने को कहा. उन्होंने कुछ सिक्के मुझे दिखाये और कहा कि ये शुद्ध सोने के सिक्के हैं. तुम्हे खरीदने हैं, तो कल हम वापस आयेगें और तुम हमें रूपये दे देना. हम सिक्के दे देगें. अगले ही दिन दोनों औरते पुन आईं और उनके साथ गोद में एक छोटा बच्चा भी था. दोनों ने कहा कि हम सोने के सिक्के लाए हैं. पांच 5 लाख रूपये लाकर दो तब हम सिक्के दे देगें. उनकी बातों में आ गई और 3 लाख रुपए उसे दे दिए, जिसमें कुछ उधार और कुछ बैंक से निकाले थे. पैसे कम पड़ने पर औरतों ने कान के सोने के टोप्स ले लिए. मैंने अपने पति को उक्त वारदात बताई तो मेरे पति गिरधारी सिंह तुरंत घर आये और सिक्के देखे. सिक्कों की जांच करवाई तो सभी सिक्के नकली निकले. 

ऐसे देती हैं ठगी की वारदात को अंजाम 
महिला की शिकायत पर राजसमंद पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि महिलाएं 10 किलो वनस्पति घी में एसेन्स की तीन चार बून्द डालकर घी बनाती है. घी बैचने के बहाने गली मौहल्लो में घूमती फिरती है.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!